copyright

Big Breaking : टिकट वितरण के बाद कांग्रेस में थम नहीं रहा बवाल, पदाधिकारियों पर पैसे लेकर टिकट बांटने का आरोप, कहीं पुतला दहन तो कहीं इस्तीफे

 




 बिलासपुर। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में टिकट बंटवारे को लेकर प्रदेश में कई जगहों पर भारी नाराजगी देखने को मिल रही है। कांग्रेस पदाधिकारियों पर पैसे लेकर टिकट बेचने के आरोप लगाए जा रहे हैं। चकरभाठा, बिलासपुर, रायपुर सहित कई जगह कांग्रेस में टिकट के दावेदार पार्टी छोड़ने पर आमादा हैं। बिलासपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दीपक बैज का पुतला तक फूंका और जमकर प्रदर्शन किया है। बिलासपुर कांग्रेस कमेटी में पार्षदों के टिकट वितरण के बाद बगावती सुर उठने लगे हैं. टिकट वितरण को लेकर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने नाराजगी जाहिर किया है. प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और शहर अध्यक्ष विजय पांडे पर कार्यकर्ताओं ने टिकट वितरण में अनियमिताओं का आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही बिलासपुर के राजीव गांधी चौक पर दीपक बैज का पुतला जलाया और जमकर नारेबाजी की.






असंतुष्ट कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दीपक बैज का पुतला फूंका। दावेदारों ने कहा कि

नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने जो प्रत्याशी चयन किया है, उसका हम विरोध कर रहे हैं. जिन लोगों ने पहले बीजेपी का काम किया, जो निर्दलीय लड़े, ऐसे व्यक्तियों को टिकट दिया है. सीटिंग पार्षद और पूर्व पार्षदों का टिकट काट कर नए लोगों को लाए हैं. 20 से 30 जिताऊ प्रत्याशियों का टिकट काटा है. ऐसा लगता है कि दीपक बैज और बिलासपुर शहर अध्यक्ष विजय पांडे लेन देन कर टिकट दे रहे हैं. ये लोग प्रदेश से कांग्रेस को मिटाने का ठेका लेकर बैठे हुए हैं. ऐसे लोगों को टिकट दिया है, जो सौ फीसदी हारेंगे।

 प्रदर्शन कर रहे हैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि पार्टी ने योग्य और स्थानीय उम्मीदवारों को दरकिनार कर दिया है. उनका आरोप है कि कांग्रेस ने बाहरी और धनबल का सहारा लेने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी है. इस फैसले से न केवल पार्टी कार्यकर्ताओं में निराशा है, बल्कि स्थानीय लोगों के बीच भी असंतोष है। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज विधानसभा चुनाव हरवाए, फिर लोकसभा चुनाव हराए और अब ऐसा टिकट बांटे हैं कि हम नगर निगम पार्षद का चुनाव हार रहे हैं. उनको तो इस्तीफा देकर बैठ जाना चाहिए। नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. साथ ही कांग्रेस पार्टी छोड़ने की बात भी कही है. अब देखना होगा कि चुनाव से ठीक पहले कार्यकर्ताओं की नाराजगी को कांग्रेस कैसे संभालती है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.