Bilaspur. हाऊसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सी.एस.आर.) कार्यक्रम अंतर्गत माननीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री के करकमलों से दिव्यांगजनो हेतु 16 लाख रुपए राशि से 54 दिव्यांगो को निःशुल्क सहायक उपकरण का वितरण किया गया । कार्यक्रम को आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी नरेन्द्र मोदी जी दिव्यांगजनों की गरिमा, आत्म-सम्मान और सशक्तिकरण को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्धत है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पहली बार दिव्यांग कहकर उनके आत्म -सम्मान बढ़ाया है।
कार्यक्रम में बिल्हा के वरिष्ठ विधायक श्री धरमलाल कौशिक की उपस्थिति रही जिन्होंने शकेन्द्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू के पिता श्री बलदाऊ साहू का स्वागत किये ।
कार्यक्रम में हुडको, जिला प्रशासन, समाज कल्याण विभाग एवं गणमान्य लोगों की गरिमामय उपस्थिति रही।
*2 आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन सहू राजिम माता जंयती महोत्सव ग्राम खैरा (जयराम नगर) में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए*
*साहू समाज ने केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू के पिता श्री बलदाऊ साहू का किया सम्मान*
*साहू समाज ने खैरा में केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू का लड्डू से तुलादान किया गया*
आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री मस्तुरी विधानसभा के ग्राम खैरा में आयोजित मां राजीम महोत्सव में शामिल हुए जहा श्री साहू ने कहा कि मां राजीम के विचार आज भी प्रासंगिक हैं राजिम माता का जीवन हमें भक्ति, त्याग और समर्पण की प्रेरणा प्रदान करता है साथ ही श्री साहू ने कहा माता राजीम साहू समाज की गौरव होने के साथ-साथ समस्त मानव समाज के लिए आदर्श हैं जिनके समाजिक संदेश आज भी प्रासंगिक हैं। आज मां राजीम की कृपा से छत्तीसगढ़ के प्रयागराज के नाम से राजीम को प्रसिद्धी मिली है।राजीम में महानदी, पैरी और सोढुर नदी के किनार मां राजीव लोचन का मंदिर है जिनके आशीर्वाद है क्षेत्र में खुशहाली और समृद्धि है । भगवान कुलेश्वर महादेव का मंदिर का भी आशीर्वाद भक्तों को मिल रहा है।
कार्यक्रम में रायपुर के ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू, मस्तुरी के विधायक श्री दिलीप लहरिया, पुर्व कैबिनेट मंत्री श्री कृष्णमूर्ति बांधी सहित भारी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।
3 *केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू ने अघरिया पटेल समाज भवन सेड के लिए सात लाख देने की घोषणा किये*
आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू आज अखिल भारतीय अघरिया (पटेल ) समाज द्वारा ग्राम खैरा , विकासखण्ड - मस्तुरी ,जिला - बिलासपुर में शामिल हुए।इस अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण से पूजा अर्चना करके समाज के लोगों के सुख समृद्धि का कामना किये। इस अवसर पर मस्तुरी के पुर्व विधायक श्री कृष्णमुर्ति बांधी एवं अघरिया ( पटेल)समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। साथ ही समाज के विकास कार्यों के लिए 7 लाख की घोषणा किये।
*4 महतारी वंदन योजना 'मोदी के गारंटी' और विष्णु के सुशासन का पर्याय हैं - केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू*
केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री आज मस्तुरी विधानसभा के देवरी में मातृ शक्ति का अभिनंदन में महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों के सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां श्री साहू ने कहा कि "महतारी वंदन योजना" मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशासन के पर्याय बतलाएं ।
केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू ने पीएम मोदी और सीएम विष्णुदेव साय के आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि" हमारी सनातन की परंपरा रही है. यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमन्ते तत्र देवता, अर्थात जहां नारी का सम्मान होता है, वहां देवता वास करते हैं. महतारी वंदन योजना के जरिए हम इस विचार को पूरा करने का काम कर रहे हैं. पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की शुरुआत की है. इसके लिए हम उनके आभारी हैं. आज इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ की 70 लाख 12 हजार 600 महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल रहा है।
साथ ही श्री मोदी के नेतृत्व में माताओ - बहनों के खुशहाली के लिए हमारी सरकार के द्वारा अनेक योजनाएं और
अधिनियम बनाया गया है जिसमें माता और बहनों के जीवन में खुशहाली आ रही है जिसमें नारी शक्ति वंदन अधिनियम, उज्जवल योजना,खुले में शौच से मुक्त ,बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ,हर घर नल,हर घर जल,कामकाजी महिला छात्रावास,सुकन्या समृद्धि योजना,तीन तलाक़ अधिनियम,सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना , जैसी अनेकों योजनाएं हैं जो नारी सशक्तिकरण के लिए समर्पित है।