copyright

निगम चुनाव ने भाजपा ने कांग्रेस पर बनाई बढ़त, दीनदयाल नगर में खिला कमल, भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित*

 





Bilaspur. बिलासपुर नगर निगम चुनाव में भाजपा ने अपनी पहली बढ़त दर्ज कर ली है मंगला के वार्ड क्रमांक 13 दीनदयाल नगर के भाजपा प्रत्याशी रमेश पटेल ने निर्विरोध निर्वाचित होने में सफलता प्राप्त की है ज्ञात हो वार्ड क्रमांक 13 से कांग्रेस पार्षद प्रत्याशि श्याम पटेल के नामांकन पत्र को आरक्षित वर्ग के सीट पर जाति संबंधी प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किए जाने के कारण निरस्त कर दिया गया और इसी  निर्दलीय प्रत्याशी नर्मदा पटेल को आयोग द्वारा निर्हारित सूची में नाम शामिल होने जाति प्रमाण पत्र को अमान्य घोषित कर नामांकन फार्म रिजेक्ट कर दिया जिसके वजह से भारतीय जनता पार्टी के एम मात्र उम्मीदवार रमेश पटेल निर्विरोध निर्वाचित हो गए यह खबर फैलते ही भाजपा खेमा में उत्साह का माहौल है बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने इसे भाजपा का विजय द्वार बताते हुए कहा कि बिलासपुर नगर निगम में पिछले पांच वर्षों के भ्रष्टाचारी अत्याचारी नेताओं के लिए इस बार पार्षद प्रत्याशि के लिए कार्यकर्ता खोजना मुश्किल था यही वजह है कि हड़बड़ी में वे अपने प्रत्याशी से वे जरूरी दस्तावेज भी पूरा नहीं करा पाए बिलासपुर निगम में 30 से 35 कांग्रेस प्रत्याशी ऐसे हैं जो जबरिया चुनाव मैदान में धकेल दिए गए हैं जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ने कहा कि यह अप्रत्याशित घटनाक्रम कांग्रेस की नाकामियों को उजागर करती है आज प्रमुख विपक्षी पार्टी के पास कोई रणनीति नहीं है आपसी कलह और हार की निराशा से घिरे हुए कांग्रेस नेता टिकट बांटने के पूर्व उनकी योग्यता पर भी विचार नहीं कर सकी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.