copyright

प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव सिंह पहुंचे बेलतरा के सेवा सदन,बेलतरा के कार्यकर्ता सम्मेलन को प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव ने किया संबोधन

 





Bilaspur. आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव सिंह ने बेलतरा में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद पहली बार बिलासपुर आए श्री किरणदेव ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं को रिचार्ज को रिचार्ज किया बेलतरा विधायक की अगुवाई में हुए इस कार्यक्रम में मण्डल से लेकर बूथ स्तर के प्रमुख कार्यकताओं सहित भाजपा की महिला मोर्चा की नेत्रियों ने भी अच्छी खासी संख्या में कार्यक्रम में शिरकत कर चुनावी टिप्स लिये बेलतरा विधायक कार्यालय सेवा सदन में हफ्ते भर के अंतराल में दो बड़े प्रोटोकॉल का आगमन हो गया कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फीता काट कर बेलतरा विधायक कार्यालय सेवा सदन को बेलतरा वासियों को समर्पित किया था जिसमें बड़ी संख्या में नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा हुआ था आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन के बाद नगर आगमन पर विधानसभा क्षेत्र बेलतरा के कार्यकर्ताओं से स्थानीय चुनाव मद्देनजर रुबरु हुए  युवा स्वागत के लिए नूतन चौक में मोर्चा सम्हाले हुए युवामोर्चा के कार्यकर्ताओं फटाखों की लड़ियों जला कर फूल मालाओं की वर्षा से नवनिर्वाचित अध्यक्ष का स्वागत किया छत्तीसगढ़ की पारंपरिक लोक नर्तक दल ने रास्ते में अगुवानी की ओर  प्रदेश अध्यक्ष के मंच आसीन होते ही सभी ने गगनभेदी नारे लगा कर वातावरण को और भी ऊर्जा से भर दिया 








*कार्यकर्ताओं ने परिश्रम की पराकाष्ठा पार कर पार्टी का परचम लहराया-किरणदेव सिंह*


प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव सिंह ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं ने विधानसभा चुनाव लोकसभा के चुनाव और संगठन महापर्व में बूथ कमेटियों के गठन से लेकर मण्डल अध्यक्षों के निर्वाचन तक परिश्रम के पराकाष्ठा के स्तर को पार कर पार्टी का परचम लहराया है इसके लिए मैं आप सभी का अभिनंदन करता हूं अब कुछ दिनों के भीतर ही स्थानीय निकाय और पंचायत के चुनाव होंगे जो आपका चुनाव है विधानसभा और लोकसभा चुनाव में हमे जनता का भरपूर आशीर्वाद मिला अब समय आ गया है कि पांच से पार्लियामेंट तक भारतीय जनता पार्टी का ध्वज लहराए केन्द्र सरकार की गरीब कल्याण की जो योजना है गरीब किसान सभी जाती संप्रदाय को लेकर पक्षपात रहित उनकी योजना है ठीक इसी तरह श्री विष्णुदेव साय की सुशासन की योजना जिसमे महतारी वंदन 3100 रुपए में धान खरीदी जैसी अनेकों योजना जिसका लाभ हर व्यक्ति हर घर को मिल रहा है और इसकी परिणीति स्वरूप हम बड़े ही आत्मविश्वास के साथ जनता के सम्मुख जा सकते हैं जिस पार्टी के नाम से हमें जाना जाता है पार्टी के सकारात्मक क्रिया कलापों की वजह से समाज में जो हमारी प्रतिष्ठा बनी है जो विश्वास जगा है इस बात को ध्यान में रखते हुए आपसी सामंजस्य स्थापित कर स्थानीय सरकार का गठन करने प्रतिबद्धता के साथ कूद पड़े 


*कार्यकर्ताओं को पद प्रतिष्ठा मिले यही हमारी प्रतिबद्धता-धरमलाल कौशिक*


बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि जब हम लोग चुनाव लड़ें तो आप लोगों ने भरपूर मेहनत किया ठंड और गर्मी को अनदेखा कर आप लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में परिणाम मूलक मतदान कराया पार्टी के प्रत्याशियों को रिकॉर्ड बहुमत से विजय दिलाया अब जो चुनाव होंगे उसमें आपके बीच से ही जनप्रतिनिधि बनेंगे हम आपको आश्वस्त करते हैं कि आपके मेहनत को प्रतिफल स्वरूप लौटने हम आपसे दुगना परिश्रम करेंगे क्योंकि हम भी चाहते हैं कि हमारे कार्यकर्ता सम्मान जनक पद प्राप्त करे हमारी मंशा है केन्द्र और राज्य सरकार की जो भी योजना का क्रियान्वयन हमारे कार्यकर्ताओं के माध्यम से हो उनका श्रेय हमारे कार्यकर्ताओं को मिले पार्टी को मिले यही हमारी प्रतिबद्धता है


कार्यक्रम में तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान जिला ग्रामीण अध्यक्ष मोहित जयसवाल जिला शहर अध्यक्ष दीपक सिंह  जांजगीर जिलाध्यक्ष अंबेश जांगड़े जिलाध्यक्ष तिलक साहू विजयधर दीवान उमेश गौरहाशंकर दयाल शुक्ला अवधेश अग्रवाल युवामोर्चा जिलाध्यक्ष निखिल केशवानी जिला मीडिया प्रभारी प्रणव शर्मा समदरिया मण्डल अध्यक्ष मनीदास मानिकपुरी पवन कश्यप मनीष कौशिक मोनू रत्नाकर श्रीवास ओम प्रकाश पांडे संतोष दुबे राकेश वर्मा रूपाली अनिल गुप्ता हेमंत मरकाम कमला पुरुषोत्तम पटेल यासमीन खान ए सुशीला राव शैल भोई शकुन्तला काछी ललिता मरकाम बबीता ताम्रकार नियंता भदौरिया  जनक देवांगन धनंजय त्रिपाठी राम निवास शास्त्री दारा सिंह जीतू साहू गंगा साहू योगेश दुबे किशोर मंजरे पेशी जयसवाल ॐ प्रकाश देवांगन जेठू साहू भगवती साहू शैली गोरख रमेश पटेल सलामुद्दीन संदीप शर्मा ऋषभ चतुर्वेदी राज कैवर्तिय सोनू दीवार सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.