Bilaspur. बीजेपी महापौर प्रत्याशी पूजा विधानी के जाति प्रमाण का मामला.आज हाईकोर्ट की सिंगल बेंच में हुई मामले की सुनवाई.
जस्टिस बीडी गुरु की बेंच में हुई मामले की सुनवाई, याचिकाकर्ता ने याचिका ले ली वापस.याचिका में गलत प्रतिवादी बनाने की वजह से याचिका हुई वापस.रिटर्निंग ऑफिसर की जगह इलेक्शन ऑफिसर को बनाया था प्रतिवादी.विड्रॉल विथ लिबर्टी के तहत वापस ली गई याचिका.समान आधार पर फिर से लगाई जा सकती है याचिका.बसपा प्रत्याशी आकाश मौर्य ने लगाई थी याचिका
.