copyright

शासकीय जमीन पर कब्जा करने की कोशिश,मंदिर और घाट जाने का रास्ता हो जाएगा बन्द,शारदा मंदिर समिति और मोहल्ले वासियों ने पत्रकारों को दिखाए दस्तावेज.. कहा खुद के कृत्य छुपाने अनर्गल आरोप लगा रहा जायसवाल परिवार

 





बिलासपुर। सरंकडा के शिवघाट के पास जमीन के कब्जा मामले में गुरुवार को शारदा मंदिर समिति और स्थानीय लोगों ने बिलासपुर प्रेस क्लब पहुंचकर जायसवाल परिवार द्वारा शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा करने की बात कही। शारदा मंदिर समिति के नैन सिंह परिहार राजेश्वर दुबे ,राज कुमार दुबे,दिनेश दुबे,ममता सोनी,मंदाकिनी श्रीवास,सुनीता दुबे,लता दुबे,रजनी दुबे,गंगोत्री श्रीवास,रोशनी श्रीवास,प्रीति दुबे ने बताया की शिवघाट में खसरा नंबर 1105 शासकीय जमीन है जिस पर जायसवाल परिवार अपनी जमीन बताकर अवैध रूप से कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं,जबकि जायसवाल परिवार की जमीन का खसरा नंबर 1102/12 है। उक्त खसरा नंबर के बजाय वो शासकीय जमीन पर बाऊण्ड्रीवाल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। 3 फरवरी को जायसवाल परिवार द्वारा शासकीय जमीन पर बाऊण्ड्रीवाल बनाया जा रहा था, जिसका मंदिर समिति और मोहल्लेवासियों ने विरोध किया। समिति और मोहल्लेवासियों के अनुरोध पर विधायक सुशांत शुक्ला ने प्रशासन से जांच कराने की मांग की,जिस पर कलेक्टर के निर्देश पर छः सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है,जांच के बाद सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।






*मंदिर और श्राद्ध कर्म घाट बंद हो जाएगा*


उन्होंने बताया कि शासकीय जमीन खसरा नंबर 1105 शारदा मंदिर और श्राद्ध कर्म के लिए घाट जाने का आम रास्ता है। जिसका उपयोग सरकंडावासी करते है। यहां निवासरत लाखों परिवार अपने सुख दुख और श्राद्ध कर्म कांड का कार्य उस घाट में बरसों से करते आए है। आने जाने के मार्ग में कब्जा होने से जनहित के कार्य बंद हो जाएंगे।


*खुद के बचाव के लिए झूठा आरोप लगा रहे*


मंदिर समिति और मोहल्ले के लोगों ने बताया की अपने झूठ को छुपाने के लिए जायसवाल परिवार द्वारा झूठ बोला जा रहा है। शारदा मंदिर समिति और मोहल्ले वासियों के आग्रह पर बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने पूरे प्रकरण के जांच की मांग प्रशासन से किया है,जिस पर बौखला कर जायसवाल परिवार विधायक और समिति पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.