copyright

शहर में नकली ब्रांड की तंबाकू का धंधा? टैक्स चोरी की आशंका पर सेन्ट्रल जीएसटी की टीम का छापा





 बिलासपुर। मेघना तंबाकू का नकली उत्पाद बनाने और जीएसटी चोरी की आशंका पर शनिवार को सेन्ट्रल जीएसटी की टीम ने सरकंडा की एक फर्म में छापेमारी की है। कारोबारी और फर्म का नाम ताकत दास सुंदर दास ट्रेडिंग कंपनी है।



सेंट्रल जीएसटी टीम शनिवार को सरकंडा स्थित तंबाकू व्यवसायी के ठिकाने पर पहुंची। करीब आधा दर्जन गाड़ियों में पहुंचे अधिकारियों ने बाहर से गेट बंद कर अंदर जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि तंबाकू व्यावसायी का नाम संजय आहूजा हैं, जो बड़ा रिटेलर और तंबाकू का थोक विक्रेता है। बताया जा रहा कि कंपनी में तंबाकू का नकली उत्पाद बनाकर बेचा जा रहा था। जानकारों का कहना है फैक्ट्री में मेघना तंबाकू के नाम से उत्पादन किया जाता है। जबकि, मेघना कंपनी से उनका कोई अनुबंध ही नहीं है। पिछले दिनों तखतपुर पुलिस ने नकली तंबाकू जब्तकर आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद इस मामले की शिकायत जीएसटी से भी की गई।

 तंबाकू कारोबारी द्वारा जीएसटी चोरी करने की आशंका पर भी टीम जांच कर रही है। शिकायत के बाद जीएसटी की टीम कंपनी के दस्तावेज और उत्पादन सहित आय-व्यय की जानकारी जुटा रही है। परिजन को या अन्य किसी को भी अंदर नहीं आने दिया जा रहा है।

संस्थान के संचालक अभिजीत आहूजा का कहना है कि उनका परिवार लगभग 70 वर्षों से तंबाकू एवं किराने का व्यवसाय कर रहा है और केन्द्रीय उत्पाद शुल्क विभाग में रजिस्टर्ड और लाइसेंस धारक है।लगभग 20 वर्ष से खुले तंबाकू के अलावा पैकिंग करके भी माल विक्रय कर रहे हैं। जीएसटी विभाग की जांच में सहयोग कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.