copyright

भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ दर्ज हो गई थाने में एफआईआर, जानिए कहां का है मामला

 





कोरबा। आदिवासी प्रदेश मुख्यमंत्री से लेकर भाजपा के बड़े नेता मंत्री आदिवासी समाज से और एक वार्ड पार्षद उम्मीदवार ऐसे समाज के व्यक्ति को जाति सूचक आप शब्दों का प्रयोग अनुशासनहीनता


जिले के भाजपा प्रत्याशी पवन अग्रवाल के खिलाफ कटघोरा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। टीआई डीके तिवारी ने कहा कि बहादुर कोर्राम की शिकायत पर पवन अग्रवाल के खिलाफ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निरोधक) अधिनियम 1989 की धारा 3(1)द के तहत अपराध दर्ज किया गया है। उल्लेखनीय है कि कटघोरा के रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय सभा कक्ष में शुक्रवार को जानकारी देते वक्त कांग्रेस, बीजेपी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ-साथ अन्य दलों व निर्दलीय उम्मीदवारों की उपस्थिति रही। ईवीएम से मतदान को लेकर प्रशिक्षण के दौरान नगर पालिका परिषद कटघोरा के वार्ड क्रमांक 6 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पवन अग्रवाल के द्वारा अमर्यादित शब्दों का उपयोग करते हुए कहा है। यह सुनते ही वहा उपस्थित गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी सहित अन्य लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया और इस बात को लेकर काफी हंगामा शुरू हो गया। अंततः एसडीएम (रिटर्निंग ऑफिसर) को प्रशिक्षण रोकना पड़ गया। इस मसले को लेकर जिले के आदिवासी समाज, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में खासा रोष व्याप्त है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.