रायपुर 8 मार्च । कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित नगर पालिक निगम के प्रथम सम्मेलन में वार्ड क्रमांक 30 के पार्षद श्री विनोद सोनी निर्विरोध अध्यक्ष (स्पीकर) निर्वाचित हुए। इसी तरह अपील समिति के चार सदस्यों के लिए भी सिर्फ चार पार्षदों ने ही नामांकन भरा था,इस तरह सभी चार पार्षद लक्ष्मी यादव,श्याम कार्तिक वर्मा, अंजनी कश्यप और मोहन श्रीवास भी निर्विरोध सदस्य निर्वाचित किए गए।
रायपुर 8 मार्च । पंडित देवकीनंदन दीक्षित सभागृह में अध्यक्ष (स्पीकर) और अपील समिति के 4 सदस्यों के लिए निर्वाचन दोपहर तीन बजे से निर्धारित था।
सभी 70 वार्डों के पार्षदों के उपस्थित होने के बाद कलेक्टर एवं पीठासीन अधिकारी श्री अवनीश शरण ने निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ करते हुए निर्वाचन की पूरी जानकारी दी,जिसके बाद नाम निर्देशन की प्रक्रिया को प्रारंभ किया गया,
रायपुर 8 मार्च । जिसमें वार्ड क्रमांक 30 के पार्षद श्री विनोद सोनी ने अध्यक्ष (स्पीकर) पद के लिए नामांकन भरा,श्री सोनी के प्रस्तावक पार्षद श्री विजय ताम्रकार और समर्थक पार्षद श्री बंधु मौर्य बने। श्री विनोद सोनी के अलावा किसी और ने नामांकन नहीं भरा। जिसके बाद विनोद सोनी को निर्विरोध अध्यक्ष (स्पीकर) निर्वाचित होने की घोषणा पीठासीन अधिकारी द्वारा की गई और प्रमाण पत्र सौंपा गया।