copyright

क्षारसूत्र द्वारा पाइल्स-फिस्टुला की निशुल्क चिकित्सा और परामर्श के लिए वैद्यशाला में 5 दिवसीय शिविर का आज तीसरा दिन, लोग ले रहे लाभ






मार्च बिलासपुर। नेहरू चौक स्थित आयुर्वेद चिकित्सा एवं पंचकर्म संस्थान में 5 मार्च से 9 मार्च तक 5 दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में पाइल्स, फिशर, फिस्टुला आदि के लिए चिकित्सा परामर्श दिया जायेगा





 7 मार्च बिलासपुर सभी रोगियों की सुबह 11 बजे से 6 बजे के बीच जाँच की जाएगी। शिविर में 5 दिनों तक आये हुये समस्त रोगियों में से 12 रोगियों का नाम चिट पद्धति द्वारा 9 मार्च 2025, रविवार दोपहर 3 बजे निकालकर रोगी की सुविधानुसार क्षारसूत्र से शल्य चिकित्सा कराई जाएगी। राज्य का यह पहला आयोजन है जो विगत 11 वर्षों से प्रतिवर्ष हो रहा है। इसमें शल्य चिकित्सा का पूरा व्यय संस्था द्वारा वहन किया जा रहा है।



 7 मार्च बिलासपुर इस चिकित्सा में रोग पुनरावृत्ति की संभावना प्रायः नहीं होती। शिविर में डॉ. मनोहर टेकचंदानी रिटायर्ड जिला आयुर्वेद अधिकारी, डॉ. विमल शर्मा, डॉ किरण वर्मा (शिशु रोग विशेषज्ञ, आयुर्वेद), डॉ. निहारिका सिंह एवं डॉ. मनोज चौकसे अपनी सेवायें देगें। सभी जरूरतमंद रोगियों को औषधि भी संस्था द्वारा निःशुल्क दी जावेगी। शिविर के लिए पंजीयन एवं जानकारी फोन.नं. 07752-412224, 455551, 455552 या मो. नं. 86028-11002 पर प्राप्त की जा सकती है।


















Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.