copyright

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू की प्रेरणा से युवाओं ने किए सेवा कार्य

 

बिलासपुर 30 मार्च। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के छत्तीसगढ़ आगमन के उपलक्ष्य में सेवा और समर्पण की भावना से प्रेरित होकर युवाओं ने तीन दिवसीय सेवा पर्व का आयोजन किया। केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री तोखन साहू की प्रेरणा से जीवन संस्कार सेवा समिति द्वारा आयोजित इस महोत्सव में रक्तदान, पौधारोपण और स्वच्छता अभियान जैसे सेवा कार्य संपन्न हुए।

बिलासपुर 30 मार्च।  महोत्सव के तीसरे दिन शनिवार को श्री साहू स्वयं इस सेवा कार्य में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत मां महामाया मंदिर, रतनपुर में पूजा-अर्चना के साथ हुई, जहां उन्होंने देशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। इसके पश्चात कृष्ण-अर्जुनी तालाब में विशाल स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें हजारों स्वयंसेवकों ने भाग लिया।


सेवा पर्व के अंतर्गत हुए प्रमुख कार्यक्रम –


बिलासपुर 30 मार्च।   रक्तदान महादान (गुरुवार) – कोनी स्कूल ग्राउंड में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 201 लोगों ने रक्तदान कर जरूरतमंदों की मदद का संकल्प लिया। यह सेवा कार्य प्रधानमंत्री जी के 'सेवा परमो धर्म:' के विचार को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा।




 बिलासपुर 30 मार्च। हरियाली का संकल्प (शुक्रवार) – 'एक पेड़ के नाम' अभियान के तहत पौधारोपण किया गया, जिससे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिला। यह प्रधानमंत्री जी के 'मिशन लाइफ' (Lifestyle for Environment) को गति देने का एक प्रयास था।


बिलासपुर 30 मार्च।  स्वच्छता महाअभियान (शनिवार) – रतनपुर स्थित कृष्ण-अर्जुनी तालाब में भव्य श्रमदान अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत तालाब और उसके आसपास के क्षेत्र की सफाई की गई। राज्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा, "स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि हर नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है। जब तक समाज स्वयं आगे नहीं बढ़ेगा, तब तक स्थायी परिवर्तन संभव नहीं है।"



कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारीगण, रतनपुर नगर पंचायत अध्यक्ष, जीवन संस्कार सेवा समिति के सदस्य, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे। इस आयोजन की सफलता में योगदान देने वाले प्रत्येक स्वयंसेवक, संगठन और नगरवासियों का हृदय से आभार व्यक्त किया गया।






Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.