रायपुर 14 मार्च। राजधानी में देर रात तक क्लबों में अवैध रूप से शराब परोसे जाने और नाबालिगों को नशे की ओर धकेलने के मामले में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कड़ा रुख अपनाया है। शनिवार देर रात इन संगठनों के पदाधिकारी हाइपर क्लब, सामरिक ग्रीन स्थित पियानो प्रोजेक्ट और होटल शीतल स्थित जूक क्लब पहुंचे, जहां उन्होंने कई नाबालिगों को नशा करते हुए पकड़े जाने का दावा किया है। इस घटना के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए, जो वायरल हो रहे हैं।
रायपुर 14 मार्च। बजरंग दल और विहिप के कार्यकर्ताओं का कहना है कि राजधानी में पुलिस की शह पर क्लब मालिक देर रात तक अवैध रूप से शराब बेच रहे हैं और युवाओं को नशे की ओर धकेल रहे हैं।
रायपुर 14 मार्च। संगठन के जिला संयोजक विजेंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष योगेश सैनी और गौ रक्षक तनय लूनिया ने बताया कि पुलिस प्रशासन आम जनता को पकड़कर प्रताड़ित करता है, जबकि क्लब मालिकों पर कोई कार्रवाई नहीं होती। उन्होंने बताया कि शनिवार देर रात जब संगठन के कार्यकर्ता क्लबों में पहुंचे, तो वहां बड़ी संख्या में युवा 12 बजे के बाद भी शराब का सेवन करते नजर आए।