रायपुर 9 मार्च। पंडरिया विधानसभा क्षेत्र स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाने की खराब हालत पर विधायक भावना बोहरा ने विधानसभा में सवाल उठाया है। विधायक ने बताया कि किसानों को 2023-24 का गन्ने का पेमेंट नहीं मिला, न समर्थन मूल्य का भुगतान हो रही, और न ही बोनस का। इस पर स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने समयबद्ध पेमेंट के साथ सारे बिंदुओं पर जांच के निर्देश दिए।
रायपुर 9 मार्च। भाजपा विधायक भावना बोहरा ने ध्यानाकर्षण में सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि क्षेत्र में शक्कर कारखाने की स्थापना से रोजगार के अवसर बढ़े हैं. 8 हजार किसान गन्ना बेचते हैं. हर किसान के परिवार मे 5-6 लोग हैं. किसानों को अब तक 2023-24 का गन्ना का पेमेंट नहीं मिला है.
रायपुर 9 मार्च। समर्थन मूल्य का भुगतान हो रहा और न ही बोनस का। विधायक ने बताया कि शुगर फैक्टरी पर 81 करोड़ का लोन था, जिसके एवज में ब्याज समेत 121 करोड़ पटाया जा चुका है।. उन्होंने मांग की कि ब्याज की दर को घटाया जाए, साथ ही गन्ना पेराई की दर 350 रुपए दी जा रही है.
रायपुर 9 मार्च। जबकि प्राइवेट कंपनी 450 रुपए दिया जा रहा है. उन्होंने मांग की कि शक्कर कारखाना को सहकारिता विभाग से कम दर पर अतिरिक्त ऋण दिया जाए, ताकि उसका आर्थिक संकट दूर हो सके।