copyright

High Court: हाईकोर्ट और आवासीय परिसर की सुरक्षा के होगी पुख्ता, उप समिति गठित

 




बिलासपुर 1 अप्रैल। चीफ जस्टिस के निर्देश पर हाईकोर्ट परिसर में खतरों के आंकलन और सुरक्षा के लिए एक उप-समिति गठित की गई है। यह समिति कोर्ट परिसर और आवासीय परिसर के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपाय करने की योजना तैयार करेगी। पांच अफसरों की यह समिति परिसर में सुरक्षा के सारे उपाय करेगी।




हाईकोर्ट की इस उप-समिति में रजिस्ट्रार (सतर्कता), छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके अलावा अतिरिक्त रजिस्ट्रार (प्रशासन), छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ,सदस्य, सहायक महानिरीक्षक (सुरक्षा), पुलिस मुख्यालय, ज्ञानेंद्र कुमार अवस्थी सदस्य , उच्च न्यायालय सुरक्षा प्रभारी (डीएसपी,) और उच्च न्यायालय में पदस्थ लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठतम अधिकारी (एसडीओ) दोनों सदस्य होंगे। यह उप-समिति प्रोटोकॉल व भवन से संबंधित मामलों के निर्देशन में अपने कार्य का निर्वहन करेगी तथा उस समिति को रिपोर्ट भी करेगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.