बिलासपुर, 15 मार्च। कस्तूरबा नगर सिंधी कॉलोनी क्षेत्र से भाजपा पश्चिम मंडल उपाध्यक्ष और भाजपा के पूर्व पार्षद प्रत्याशी द्वारा नेताओं के साथ फोटो खिंचवाकर सरकारी विभागों में धौस रौब दिखाने की शिकायत सामने आ रही है। कुछ माह पहले जीवित व्यक्ति का मृतक प्रमाण पत्र लगाकर एक करोड़ 70 लाख की बीमा राशि भारतीय जीवन बीमा निगम संस्थान से अपने सगे भाइयों के साथ निकलने का प्रकरण भी उक्त भाजपा नेता का सामने आ चुका है।
बिलासपुर, 15 मार्च। इसमें उक्त भाजपा नेता के परिवार एवं जीवन बीमा निगम एजेंट की संलिप्तता पाए जाने पर जीवन बीमा अधिकारियों के द्वारा थाना सिविल लाइन में प्रकरण दर्ज कराया गया और कूट रचना पर 420 की धारा के अंतर्गत जेल दाखिल किया। राजनीतिक पहचान धौंस दिखाकर ऐसे कई कार्य जैसे जमीनों पर अवैध कब्जा, मारपीट, धमकी की शिकायत संबंधित थाना क्षेत्र में दर्ज हैं। भारतीय जनता पार्टी से निकटता और राजनीतिक पहुंच दिखाकर गैरकानूनी कामों को अंजाम देकर उक्त नेता बचते चला आ रहा है।
बिलासपुर, 15 मार्च। जरहाभाटा मिनी बस्ती एरिया के अनैतिक कारोबार मे लिप्त निगरानी शुदा बदमाशों को राजनीतिक पहुंच के सहारे उक्त नेता संरक्षण देता चला आ रहा है। ऐसे नेता के कारण पार्टी की प्रतिष्ठा पर भी आंच आ रही है।