copyright

इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने कला और रचनात्मक के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए बिलासपुर छत्तीसगढ़ की कलाकार प्रियंका मोदी को अंतरराष्ट्रीय आइकान अवार्ड 2025 से सम्मानित किया





बिलासपुर 14 मार्च. इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने कला और रचनात्मक के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए बिलासपुर छत्तीसगढ़ की कलाकार प्रियंका मोदी को अंतरराष्ट्रीय आइकान अवार्ड 2025 से सम्मानित किया है। प्रियंका के कलात्मक यात्रा जुनून ,समर्पण और रचनात्मक उत्कृष्ट के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है।



 बिलासपुर 14 मार्च.  उनकी कलात्मक प्रतिभा के लिए उन्हें कला समुदाय में प्रशंसा और सम्मान दिलाया है। वे अपने काम के माध्यम से महत्वाकांक्षी कलाकारों और कला प्रेमियों को प्रेरित करती रहती है। कलात्मक अभिव्यक्ति के लिए गहरी प्रशंसा को बढ़ावा देती है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार कलात्मक प्रतिभा की उनकी अटूट खोज और रचनात्मकता की दुनिया में उनके अमूल योगदान को मान्यता देती है। 




बिलासपुर 14 मार्च. प्रियंका पिछले 16 वर्षों से इस क्षेत्र में अपना योगदान दे रही है । और अनगिनत बच्चों के दिलों में कला के प्रति रुचि पैदा की है ,यह कार्य निरंतर जारी है। प्रियंका को इसके अलावा और कई क्षेत्रों में रुचि है ।जिसमें से एक प्रमुख है श्रीमद् भागवत गीता के संस्कृत श्लोक का पठन वे गीता के श्लोको को बच्चों को नि‌शुल्क सिखाती है ।




   बिलासपुर 14 मार्च.  उनका मानना है की बच्चों में यदि पढ़ाई के साथ-साथ कलात्मक एवं आध्यात्मिक रुचि को बढ़ावा दिया जाए  तो, बच्चों का चरित्र निर्माण बेहतर ढंग से किया जा सकता है। अवार्ड मिलने के बाद  प्रियंका मोदी को छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य रविंद्र सिंह जी ने बुके  शाल व श्रीफल देकर उनका सम्मान किया है।










Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.