copyright

Breaking : सुकमा मुठभेड़ में अब तक कुल 16 नक्सलियों के शव बरामद, भारी मात्रा में AK 47, SLR, INSAS Rifle Rifle, .303 Rifle, रॉकेट launcher, बीजीएल लांचर ज़ब्त




बिलासपुर 29 मार्च।  *सुकमा मुठभेड़ में अब तक कुल 16 नक्सलियों के शव बरामद


🔷 *मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में AK 47, SLR, INSAS Rifle Rifle, .303 Rifle, रॉकेट launcher, बीजीएल लांचर हथियार समेत विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ l*


🔷 *DRG सुकमा/CRPF के संयुक्त बल बीजापुर ऑपरेशन का हिस्सा थे l*




बिलासपुर 29 मार्च।  *मुठभेड़ में मारे गया नक्सलियों की पहचान की जा रही है l*


🔷 *मुठभेड़ में DRG के दो जवान घायल हो गए*


🔷 *घायल जवानों की हालत सामान्य है और खतरे से बाहर है*


⚫ दिनांक 28.03.2025 को जिला सुकमा के थाना केरलापाल क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी सुकमा एवं सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना हुई थी। 






बिलासपुर 29 मार्च।  अभियान के दौरान आज दिनांक 29/03/2025 के सुबह 08 बजे से माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच लगातार फायरिंग जारी है l


⚫ मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद के साथ 16 नक्सलियों के शव बरामद l


⚫ मुठभेड़ में कई और नक्सलियों के मारे जाने अथवा घायल होने की संभावना l


 ⚫आस-पास क्षेत्र में अभी गश्त सर्चिंग अभियान जारी ।


⚫ विस्तृत जानकारी पृथक से दी जाएगी l

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.