copyright

Breaking : हाईकोर्ट में कल से नया रोस्टर, 4 डिवीजन, 16 सिंगल बेंच में होगी सुनवाई

 



बिलासपुर, 14 मार्च। हाईकोर्ट में 17 मार्च से नया रोस्टर लागू हो रहा है। अब चार डिवीजन बेंच और 16 सिंगल बेंच मामलों की सुनवाई करेंगी।नए रोस्टर के अनुसार पहली डिवीजन बेंच में चीफ जस्टिस और जस्टिस रविन्द्र कुमार अग्रवाल सभी रिट मामले , पीआईएल , रिट अपील , क्रिमिनल रेफरेंस , हबियस कार्पस , 2020 की क्रिमिनल अपील , 2021 से क्रिमिनल अपील , रिट पिटीशन, अवमानना याचिका (क्रिमिनल) सुनेंगे।




 बिलासपुर, 14 मार्च।  दूसरी डीबी में जस्टिस संजय के अग्रवाल और जस्टिस संजय कुमार जायसवाल ऐसे सभी क्रिमिनल मैटर्स जो किसी डीबी को नहीं दिए गए हैं पर सुनवाई करेंगे। टैक्स मामले अपील के साथ भी इसी डीबी में सुने जायेंगे। 


बिलासपुर, 14 मार्च।  तीसरी डीबी में जस्टिस संजय अग्रवाल और जस्टिस राधाकिशन अग्रवाल डिवीजन बेंच के कमर्शियल मामलों , इक्विटल अपील और सेक्शन 378 और 419 बी एन एस एस के तहत अपील के आवेदनों पर सुनवाई करेगी। 







बिलासपुर, 14 मार्च।  जस्टिस रजनी दुबे व जस्टिस सचिन सिंह राजपूत चौथी डीबी में सभी सिविल मामले , क्रिमिनल अपील 2019 से 2020 तक,. सभी रिट मामले और विशेष तौर पर भेजे गए मामलों पर सुनवाई करेंगे। इसके अलावा चीफ जस्टिस समेत कुल सोलह सिंगल बेंच में भी प्रकरणों की सुनवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.