copyright

किसान पंजीयन में ढिलाई, बिलासपुर सहित 7 तहसीलदारों को निलंबन की चेतावनी से हड़कंप

 





बिलासपुर, 11मार्च 2025. कलेक्टर अवनीश शरण ने आज साप्ताहिक टीएल बैठक में लंबित प्रकरणों और राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं की समीक्षा की। एग्रीस्टेक योजना के अंतर्गत किसानों के पंजीयन में ढिलाई बरतने वाले आधा दर्जन तहसीलदारों को शो कॉज नोटिस देने के निर्देश दिए। तीन दिनों में उन्हें जवाब देना होगा अन्यथा बड़ी कार्रवाई की जायेगी। प्रधानमंत्री जी के आगमन को लेकर सौंपे गये दायित्वों को आपसी तालमेल के साथ समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, डीएफओ सत्यदेव शर्मा सहित विभागीय वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 





    बिलासपुर, 11मार्च 2025.   कलेक्टर ने पीएम पोर्टल एवं मुख्यमंत्री जनदर्शन में मिले शिकायतों की समीक्षा की। उन्होंने एक-एक विभागवार इसकी जानकारी ली। वर्तमान में विभिन्न विभागों से जुड़े लगभग 49 शिकायतें लंबित हैं। उन्होंने 13 मार्च तक इन सबका सार्थक निराकरण कर जिला कार्यालय को रिपोर्ट करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शहर की चखना दुकानों में हो रहे प्लास्टिक कचरे की गंदगी पर कड़ा एतराज जताया।




 बिलासपुर, 11मार्च 2025. उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान की झलक इन जगहों पर भी दिखनी चाहिए। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को इस पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए और एक सप्ताह में नगर निगम आयुक्त से इस बारे में प्रतिवेदन भी मंगाई है। कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के बड़ी संख्या में काम चल रहे हैं।







 इनमें जरा भी किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार की शिकायत प्राप्त हुई तो सीधे जनपद पंचायत के सीईओ के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। वे अपने मातहत अमले को इस आशय का स्पष्ट संदेश पहुंचा दे। कलेक्टर ने बैठक में प्रधानमंत्री जी के आगमन को लेकर की जा रही अब तक की तैयारियोंु की जानकारी ली। बताया गया कि एप्रोच रोड एवं पार्किंग का कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने सभी अधिकारियों को लोकार्पण एवं भूमिपूजन के लिए प्रस्तावित कार्यों की सूची जिला पंचायत सीईओ के पास जमा करने निर्देश दिए। अगले तीन दिनों में यह कार्य कर लिया जाये।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.