copyright

धर्म जागृति मंच बिलासपुर द्वारा हनुमान जन्मोत्सव पर विशाल शोभायात्रा का आयोजन, हरदेव लाल मंदिर में आयोजन समिति की बैठक संपन्न



 रायपुर, 08 अप्रैल 2025. धर्म जागृति मंच बिलासपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा धर्म जागृति मंच के संस्थापक स्वर्गीय प्रेम श्रीवास के मार्गदर्शन में विगत 32 वर्षों से हनुमान जन्मोत्सव पर पंचमुखी हनुमान मंदिर बुधवारी बाजार बिलासपुर से विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया जाता रहा है, और इस समिति एवं बिलासपुर शहर को यह गौरव प्राप्त है यह आयोजन छत्तीसगढ़ सहित मध्य प्रदेश में भगवान बजरंगबली के जन्मोत्सव पर किए जाने वाले प्रथम आयोजन है, 




रायपुर, 08 अप्रैल 2025.  प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव 12 अप्रैल 2025 को धर्म जागृति मंच बिलासपुर के तत्वाधान में अप. 3:00 बजे पंचमुखी हनुमान मंदिर बुधवारी बाजार से विशाल शोभा यात्रा का आयोजन रखा गया है, इस आयोजन में डीजे, धूमiल, पंथी कर्मi, सुवा नाच डंडा नाच कीर्तन दल भजन मंडली दर्जनों आकर्षक झांकी बैंड पार्टी ताशा पार्टी सहित दर्जनों मनमोहन झांकियां एवं दल सहित हजारों लोग सम्मिलित होंगे,









रायपुर, 08 अप्रैल 2025.  इस आयोजन को सफल बनाने हेतु आज आयोजन समिति की तृतीय बैठक शहर के हृदय स्थल गोल बाजार में हरदेव लाल भगवती मंदिर में रखा गया ,जिसमें उपस्थित जनों ने आयोजन को अभूतपूर्व रूप से सफल बनाने की बात कही है, आज के इस बैठक में प्रमुख रूप से श्री राजेश पांडे पूर्व महापौर, कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, महेश दुबे टाटा ,धर्म जागृति मंच के अध्यक्ष मनोज श्रीवास, चीनी बूटी गंगोत्री नवल शर्मा भाजपा नेता प्रणव शर्मा श्रीमती अनु पांडे श्रीमती दिव्या चतुर्वेदी सुश्री भावया शुक्ला, गुरुदेव अवस्थी राजा अवस्थी नरेंद्र उसराठे प्रसाद पांडे अधिवक्ता सुरेश चंद्र गौतम देवाशीष धारा पवन पांडे सन ऑफ चतुर्वेदी टिंकू दुबे मनीष भट्ट नवीन दुबे प्रियंका श्रॉफ श्रवण श्रीवास्तव राहुल साहू नरेंद्र श्रीवास सपन रजक बला दीपक कश्यप मुरली बाजपेई नरेंद्र श्रीवास सोनू श्रीवास शुभम श्रीवास प्रदीप श्रीवास चंद्रमणि श्रीवास दिनेश कश्यप मोनू रजक श्री मनोज शुक्ला अधिवक्ता जैकी वैष्णव प्रतीक तिवारी चरण सिंह राज राहुल गोरख संजय गोयल बाबा ध्रुव कौशल श्रीवास्तव जितेंद्र शर्मा जीतू अमर दास बंजारे कमल कौशिक पृथ्वी श्रीवास बबल मूलवानी बंटी बत्रा पवन पांडे सलभ चतुर्वेदी गोपी थारवानी अमित दुबे श्री राम परिहार लक्ष्मी श्रीवास् नवीन श्रीवास आशीष श्रीवास श्री अरविंद शर्मा गुप्ता पार्थ कुमार भानु शर्मा सहित सैकड़ो जन उपस्थित थेll* यह जानकारी आयोजन समिति के संयोजक श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास के द्वारा दिया गया

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.