बिलासपुर, 09 अप्रैल 2025. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 55 पद की स्वीकृति के साथ ही बजट सत्र में की गई घोषणा के अनुरूप जिले में शासकीय फिजियोथैरेपी कॉलेज खोले जाने की तैयारी करने को कहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने आज सिम्स में स्वशासी समिति की बैठक में ये महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
बिलासपुर, 09अप्रैल 2025. सिम्स अस्पताल के बेहतर संचालन के लिए स्वशासी समिति के सामान्य सभा की बैठक में आज कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में बिलासपुर विधायक श्री अमर अग्रवाल, बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला, स्वास्थ्य विभाग के सचिव श्री अमित कटारिया, पूर्व विधायक श्री कृष्णमूर्ति बांधी सहित समिति के सदस्य और अधिकारीगण मौजूद थे।
बैठक में स्वास्थ्य मंत्री और सिम्स स्वशासी समिति के अध्यक्ष श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि आम आदमी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के लिए राज्य सरकार वचनबद्ध है। उन्होंने उदारतापूर्वक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल को बेहतर बनाने 27 करोड़ 90 लाख रूपए और सिम्स मेडिकल कॉलेज के लिए 1 करोड़ रूपए की स्वीकृति भी दी। उन्होंने मरीजों की सुविधा के लिए अस्पताल में आवश्यकतानुसार वाटर कूलर और ए.सी. की व्यवस्था करनेे के निर्देश दिए। सिम्स अस्पताल में 60 लाख रूपए से एसीएलएस एम्बुलेंस की स्वीकृति दी। डीन ने बताया कि सिम्स अस्पताल में वर्तमान में 3 नग बीसीएलएस एम्बुलेंस उपलब्ध है। रेडियोलॉजिस्ट की कमी के फलस्वरूप रिपोर्टिंग में विलंब को दूर करने टेलीरेडियोलॉजी के लिए अनुमति दी गई। चिकित्सालय भवन के एमआरडी, ओपीडी एवं पेयिंग वार्ड में रिनोवेशन एवं मरम्मत कार्य की स्वीकृति दी गई।
इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा आयुक्त श्रीमती किरण कौशल, संभागायुक्त श्री महादेव कावरे, कलेक्टर श्री अवनीश शरण, सिम्स के डीन डॉ. रमणेश मूर्ति सहित स्वशासी समिति के सदस्य और अन्य अधिकारी 'मौजूद थे।