बिलासपुर, 10 अप्रैल। भूमाफिया और उसके भाइयों के खिलाफ फर्जी हस्ताक्षर करवाकर जमीन को हथियाने के मामले में महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने चार लोगो के खिलाफ अपराध कायम कर लिया है।
बिलासपुर, 10 अप्रैल। तोरवा थाना प्रभारी ने बताया कि तोरवा पेंडलवार नर्सिंग होम के पास रहने वाली मीना मोटवानी ने तोरवा थाने में अपराध दर्ज कराया है कि वह भूमाफिया की धोखाधड़ी का शिकार हो गई है।धोखे से उसके साथ जमीन का फर्जीवाड़ा किया गया है।
बिलासपुर, 10 अप्रैल। उसकी जगह किसी और महिला को खड़े करके पूरा खेल कर दिया गया है।दरअसल महिला मीना ने बताया कि तोरवा निवासी डूलाराम मोटवानी,नरेंद्र मोटवानी,महेंद्र मोटवानी और राजेंद्र मोटवानी ने मेरे नाम से तहसील कार्यालय में फर्जी हस्ताक्षर करवाकर सीमांकन आवेदन प्रस्तुत कर मेरे साथ धोखाधड़ी की है।
पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि दुलाराम मोटवानी और उसके परिवार के लोगों ने तहसील कार्यालय में मेरे फर्जी हस्ताक्षर कर सीमांकन रिपोर्ट तैयार करवा कर जमीन का कब्जा करने वाले हैं। महिला मीना ने पुलिस को बताया कि तोरवा पेंडलवाल नर्सिंग होम के पास खसरा नंबर 445 रकबा 0.0360 की भूमि है। जो कि
मेरे पति रामचंद गंगवानी की मृत्यु के बाद मुझे मिली है। मेरे पति रामचंद गंगवानी के समय से अशोक उबरानी से जमीन का कब्जा लेने करने के संबंध में विवाद चला आ रहा है। इसी विवाद के दौरान अशोक उबरानी ने अपने नाम की भूमि खसरा 453/09 तथा 454/10 की देखदेख तथा कानूनी कार्यवाही करने के संबंध में डूलाराम मोटवानी को आम मुख्तयार नियुक्त किया गया था। उक्त प्रकरण में सभी कार्यवाही डूलाराम मोटवानी के द्वारा मेरे खिलाफ किया जा रहा है। हमारे नाम की जमीन पर मेरे पति ने अपने जीवनकाल में बाउंड्री बनवाया था । जिसे अपनी जमीन की सीमा बताकर डूलाराम मोटवानी ने तुड़वा दिया था। साथ ही सीमांकन संबंधी विवाद होने पर डुलाराम मोटवानी मेरे नाम से फर्जी हस्ताक्षर कर तहसील कार्यालय में 10 मार्च 2022 को एक फजी आवेदन,शपथ पत्र प्रस्तुत कर तथा किसी अन्य महिला को मेरे नाम से तहसील कार्यालय में उपस्थित कर आर्डर सीट में मेरे फर्जी हस्ताक्षर करवाकर सीमांकन रिपोर्ट तैयार करवाई गई है। इस आधार पर डूलाराम मोटवानी ने अतिरिक तहसीलदार के कोर्ट में मेरे पुत्र के खिलाफ कब्जा दिलवाने के संबंध में आवेदन देकर जमीन हमारा है कहकर डुलाराम, मोटवानी नरेन्द्र मोटवानी महेंद्र मोटवानी और राजेन्द्र मोटवानी आकर हमारे द्वारा बनाए गए बाउण्ड्री वाल को तोडफोड करने लगे जिससे हमारे बाउंड्री का नुकसान हुआ है। इस बात की जानकारी होने पर तहसील कार्यालय में पता किया गया तो पता चला कि मेरे नाम का सीमांकन आवेदन तैयार करवाकर फर्जी हस्ताक्षर करवाया गया है। इसकी शिकायत एसपी के पास की गई और उसके बाद एसपी के निर्देश पर भूमाफिया समेत चार लोगो के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है। तोरवा थाना प्रभारी का कहना है कि जमीन पर कब्जा करने वाले चार आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम किया गया है।जिसकी तलाश की जा रही है। पीड़ित महिला का कहना है कि इसकी बारीकी से जांच करके खुलासा करना चाहिए ताकि फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो सके।