copyright

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर, के पदाधिकारी राजधानी पहुंचे।

 



20 अप्रैल बिलासपुर, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर, के पदाधिकारी राजधानी पहुंचे। उनके राजधानी पहुंचने पर दयालबंद गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान सचिव अमरजीत सिंह दुआ ने बुकें से उन्हे स्वागत किया। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर के वरिष्ठ सदस्य राजेंद्र पाल सिंह मेहता, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पर्सनल सेक्रेटरी शाहबाज सिंह, शिरोमणि गुरुद्वारा अमृतसर प्रबंधक कमेटी के ओएसडी सतबीर सिंह, सिख मिशन छत्तीसगढ़ के इंचार्ज गुरमीत सिंह सैनी गुरुद्वारा कमेटी के पदाधिकारी को सम्मानित किया गया।



20 अप्रैल बिलासपुर, एवं उनके छत्तीसगढ़ आगमन पर खुशी जताई। बिलासपुर रायपुर तथा छत्तीसगढ़ के विभिन्न गुरुद्वारा के प्रबंधन समिति तथा सिख समाज के उत्थान के लिए किए जाने कार्यों पर चर्चा की। तथा छत्तीसगढ़ सिख समाज के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।


 अमरजीत सिंह दुआ ने कहा है कि अमृतसर से पधारे गुरुद्वारा कमेटी के पदाधिकारी ने विस्तार से चर्चा की , साथ ही छत्तीसगढ़ में सिख समाज की खुशहाली एवं समाज के द्वारा जनहित में किया जा रहे कार्यों पर भी चर्चा की है। आने वाले समय में जल्द ही शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात देगी। 


शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटीअमृतसर के पदाधिकारी पहुंचे रायपुर, अमरजीत सिंह दुआ ने किया स्वागत

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.