रायपुर 1 अप्रैल. राजधानी के खरोरा में किसान के घर हुई डकैती के मामले में रिटायर्ड पुलिसकर्मी बलौदाबाजार एसपी कार्यालय में पदस्थ क्लर्क और तांत्रिक समेत 15 आरोपी पकड़े गए।बताया जा रहा कि आरोपियों ने घर में 40 करोड़ नगदी और 16 किलो सोना होने के अंधविश्वास के चलते डकैती डाली थी।
रायपुर 1 अप्रैल. केवराडीह निवासी राधेलाल भारद्वाज ने पुलिस को बताया बताया कि वह खेती-किसानी के साथ कंस्ट्रक्शन का भी काम करता हैं। गत 27 मार्च की रात वे और उनके परिवार के सदस्य अलग-अलग कमरे में सो रहे थे। रात करीब 2 बजे सात सशस्त्र नकाबपोश पिस्टल, तलवार और चाकू लेकर उनके घर में घुसे। एक आरोपी ने राधेलाल की कनपटी पर पिस्टल तान कहा कि जितना और सोना-चांदी है, सब निकाल के दे दो, नहीं तो गोली मार देंगे। इसके बाद आरोपियों ने उनकी पत्नी को धमकाकर अलमारी और पेटी की चाबी ले ली। फिर वहां रखे नगदी व सोने-चांदी के जेवर लूट घर के सदस्यों को बांधकर पीछे दरवाजे से भाग निकले। वारदात के बाद एक्शन में आई खरोरा पुलिस ने
रायपुर 1 अप्रैल. अपराध क्रमांक 182/25 धारा 310(2), 331 (6) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज के
आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमें गठित की इन टीमों ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और मुखबिरो की मदद डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम ने मौका मुआयना कर साक्ष्य एकत्र किया।