copyright

निगम की संपत्ति का घालमेल करने वाले अफसरों का एक और कारनामा आया सामने, एक अधिकारी ने कर दिया करोड़ों का गोलमाल




बिलासपुर, 29 अप्रैल/ निगम के अफसरों द्वारा पुराने बस स्टैंड की दुकानें बेचने की जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा कि इस परिसर में मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण के चलते दुकानों की लीज खत्म होने के बाद खाली करने चेतावनी दी गई थी! आरोप है!



बिलासपुर, 29 अप्रैल/  कि एक अधिकारी ने दुकानदारों से सांठगांठ कर इनकी रजिस्ट्री करा दी जिसमे करोड़ो के गोलमाल की खबर है! मामला सामने आने के बाद अफसर हमेशा की तरह जांच कमेटी का गठन और कार्रवाई की बात कर अपनी चमड़ी बचाने में लगे है।




 बिलासपुर, 29 अप्रैल/      रजिस्ट्री का ये पूरा खेल कांग्रेस शासनकाल के दौरान 2023 का बताई जा रही है! इस मामले के उजागर होने के बाद इस पर पर्दा डालने का प्रयास किया गया पर अफसरों की पोल खुलने पर आनन- फानन में अपर आयुक्त की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है! कमेटी में राजस्व अधिकारी, सम्पदा अधिकारी और जॉन कमिश्नर शामिल है! जांच कब पूरी होगी इसकी रिपोर्ट कब तक आएगी और आएगी भी की नही कुछ होगा कि 77 लाख के एफडीआर कांड, श्रमिको के एडवांस घोटाले, अवैध निर्माण, नियमितीकरण कांड समेत इस तरह के दर्जनों कांड की तरह इस कांड की तिलांजलि दे दी जाएगी ये तो आने वाला समय बताएगा!


इस कांड के चर्चित दागी अफसर कार्रवाई के फंदे से अपना गला बचाने अपने आकाओं के चक्कर काट रहे हैं। सवाल यह उठ रहा कि बाबू से अफसर बने पूर्व जोन कमिश्नर को क्या रजिस्ट्री का अधिकार है। क्या उस अफसर को सामने कर ये बड़ा खेल खेला गया, क्या इसमें बड़े अफसर और नेताओं की भी मिलीभगत है इसको लेकर भी सवाल उठ रहे है। मामला बेहद गम्भीर है क्या जनप्रतिनिधि इस मामले में कुछ जोर लगाएंगे या फिर सेटिंग कर हवा में उड़ा देंगे सवाल यह भी उठ रहा है!

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.