रायपुर, 13 अप्रैल 2025/ हनुमान जन्मोत्सव पर धर्म जागृति मंच छत्तीसगढ़ के संस्थापक स्वर्गीय प्रेम श्रीवास के द्वारा 1993 से हनुमान जन्मोत्सव पर पंचमुखी हनुमान मंदिर बुधवारी बाजार से शोभायात्रा का आयोजन किया जाता था ,परंपरा अनुसार इस वर्ष भी पंचमुखी हनुमान मंदिर से बुधवारी बाजार से अप. 4:00 बजे भव्य विशाल शोभायात्रा निकाला गया, इस बारे में विस्तृत जानकारी समिति के संयोजक
रायपुर, 13 अप्रैल 2025/ त्रिलोक श्रीवास एवं अध्यक्ष मनोज श्रीवास ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन का यह 32वां वर्ष था, इस आयोजन को बिलासपुर शहर एवं छत्तीसगढ़ का प्रथम हनुमान जन्मोत्सव पर आयोजित शोभायात्रा करने का गौरव प्राप्त है, इस आयोजन में नगर विधायक अमर अग्रवाल बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक महापौर पूजा विधानी कांग्रेस नेता राजेश पांडे
महेश दुबे टाटा सहित सैकड़ो धार्मिक सामाजिक संगठन के हजारों लोग सम्मिलित हुए ,शोभायात्रा का प्रारंभिक स्थल से लेकर समापन स्थल तारबiहर खुदीराम बोस चौक तक सैकड़ो स्थान पर ऐतिहासिक स्वागत किया, गया धर्म जागृति मंच के शोभायात्रा में दो दर्जन से ज्यादा मनमोहक झांकियां डीजे ताशा धुमाल बैंड बाजा कर्म बजा सुवादल डंडा दल अखाडा सहित दर्जनों अन्य वाद्य यंत्र चल रहे थे, हजारों महिलाएं पुरुष हाथों में भगवा झंडा लिए राम एवं हनुमान के जयकारा करते हुए चले जा रहे थे, शोभा यात्रा का कई स्थानों पर मुस्लिम समाज भी स्वागत किया, शोभायात्रा में कांग्रेस बीजेपी शिवसेना बसपा सहित सभी राजनीतिक दलों अनेक धार्मिक संगठनों एवं सैकड़ो सामाजिक संगठनों के लोग उपस्थित हुए ,आयोजन को सफल बनाने में समिति के श्री मनोज श्रीवास
त्रिलोक श्रीवास चीनी बूटी गंगोत्री सपन रजक दीपक कश्यप सुनील मखीजा मेधा मांकीजा पप्पू तेजवानी पुरुषोत्तम शराफ राजेश पांडे महेश दुबे टाटा अजय गुप्ता मुन्ना जितेन शर्मा जीतू दिनेश श्रीवास पृथ्वी श्रीवास किशोर गोरे राहुल गोरख हसमुख राय कोठारी सुमित विधानी राकेश राज अभिषेक राज विष्णु हिरवानी पंडित जितेंद्र शर्मा जीतू कौशल श्रीवास्तव चरण सिंह राज सुखदेव तिवारी दादू शिकारी केशव पांडे लव साहू सुखनंदन साहू शुभम श्रीवास चंद्रमणि श्रीवास नवीन श्रीवास सोनू श्रीवास निखिल श्रीवास रोशन श्रीवास राजा श्रीवास श्री महेंद्र जैन विजय लता सोनी श्रीमती अनु पांडे प्रतीक तिवारी रवि परियानी दुर्गेश श्रीवास नरेंद्र श्रीवास दिनेश श्रीवास शरद श्रीवास नरेश नायडू संतराम चंद्राकर छोटे शर्मा बबल साहू मुकेश अग्रवाल डॉ ललित मखीजा डॉक्टर ओम मखीजा बंटी आहूजा सुनील आहूजा डॉक्टर रजनीश पांडे अनिल कश्यप बबलू रजक राजेश जवाहर असलम खान मनोज शुक्ला शरद शुक्ला दिव्य प्रकाश दुबे राकेश केसरी राकेश कुमार गुप्ता परिवार तारबहार सीनू राव उपेंद्र यादव वीरेंद्र सूर्यवंशी दादूराम लस्कर पवन सिंह ठाकुर रवि सूर्यवंशी थानेश्वर राजू श्रीवास आनंद श्रीवास मणि शंकर शर्मा संजय गोयल राज घोरे सहित धर्म जागृति मंच के सैकड़ो कार्यकर्ता गढ़ एवं 10000 से ज्यादा श्रद्धालूगढ़ शोभायात्रा में सम्मिलित हुए इस आयोजन में पूरे बिलासपुर महानगर को भगवामय कर दिया, 15 किलोमीटर से ज्यादा दूरी की पदयात्रा कर हजारों श्रद्धालु शोभायात्रा में सम्मिलित हुएll*