बिलासपुर 16 अप्रैल 2025. *भाजपा सदस्यों की हठधर्मिता और अनुभवहीनता और गलत नियमों के पालन के चलते जिला पंचायत में दो स्थाई समिति वन तथा पर्यावरण तथा निशक्तजन कल्याण समिति का सभापति और सदस्यों का चुनाव नहीं हो पाया, क्योंकि पर्याप्त सदस्य संख्या नहीं थे इस बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास,
बिलासपुर 16 अप्रैल 2025. *राष्ट्रीय समन्वयक -अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने बताया कि इन्हीं सब चीजों को लेकर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती स्मृति त्रिलोक श्रीवास जिला पंचायत सदस्य ने आपत्ति प्रस्तुत किया था, और कांग्रेस के अन्य सदस्यों ने यह बात रखी थी,
बिलासपुर 16 अप्रैल 2025. कि जिला पंचायत में जो नियम का पालन किया जा रहा है वह अवैधानिक है, सत्ता पक्ष के सदस्यों के प्रभाव से नियमों को तोड़ मरोड़ कर चुनाव कराया जा रहे हैं, पूर्व में प्रत्येक स्थाई समिति में सदस्यों की संख्या पांच थी, जिसे जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपने ही सदस्यों को भाजपा समर्थित लोगों को उसमें निर्वाचित करने के लिए सदस्य संख्या तीन करवा दिया,
.यदि वह सदस्य संख्या 5 रहता तो सारे सदस्य सभी समितियां में आ जाते, और पूरे स्थाई समितियां का निर्वाचन भी हो पाता,,आज बिलासपुर जिले के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि जिला पंचायत के भारतीय जनता पार्टी के नेताओं, जिला पंचायत के अध्यक्ष के अनुभवहीनता के चलते हंसी का पात्र बनना पड़ा है, और स्वयं बहुमत रहने के पश्चात भी भाजपा सरकार रहने के पश्चात भी दो समितियां का सभापति नहीं बन पा रहे हैं, इससे बड़ा अपमानजनक बातें उनके लिए नहीं हो सकतीll*