copyright

7 दिवसीय निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श शिविर आज दूसरा दिन, कई रोगों में दिया जाएगा परामर्श



 








बिलासपुर 14 अप्रैल। आयुर्वेद चिकित्सा एवं पंचकर्म संस्थान अरपा पुल के पास, नेहरू चौक वैद्यशाला में 14 अप्रैल से 20 अप्रैल 2025 तक, प्रातः 10:30 बजे से शाम 6:30 बजे के मध्य 7 दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 


बिलासपुर 14 अप्रैल। इस शिविर में सभी प्रकार के वातरोग जिनमें आमवात (गठियावात), पक्षाघात (लकवा), अर्दित (चेहरे का लकवा), संधिवात (जोड़ो का दर्द), लम्बर स्पॉण्डिलायटिस (सायटिका), स्पाण्डोलायटिस (गर्दन एवं कमर का दर्द), कंधे- एड़ी दर्द, कंपवात आदि सभी रोगो की चिकित्सा परामर्श, पथ्य-अपथ्य, औषध-पंचकर्म हेतु व आयुर्वेद चिकित्सकों एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श दिया जा रहा है।

बिलासपुर 14 अप्रैल। इसी शिविर में सभी प्रकार के मुंहासे, काले-सफेद दाग, सोरायसीस (एककुष्ठ), आर्टीकेरिया (शीतपित्त), एक्जीमा, कण्डू (खुजली), फंगल इंफेक्शन, स्कैल्प सोरायसीस (सिर से पपड़ियो का निकलना), डैण्ड्रफ, बालों का झड़ना आदि हेतु चिकित्सा परामर्श दिया जायेगा। वैद्यशाला द्वारा जन-मानस को आयुर्वेद चिकित्सा के लाभ उपलब्ध कराने हेतु समय समय पर चिकित्सा शिविर लगाया जाता है। शिविर में डॉ. मनोहर जी टेकचंदानी से.नि. जिला आयुर्वेद अधिकारी, डॉ. विमल शर्मा, डॉ किरण वर्मा (शिशु रोग विशेषज्ञ, आयुर्वेद), 'डॉ. मोनिष्का शर्मा, डॉ. चंचला, डॉ. निहारिका सिंह, डॉ. सोमेश, डॉ. विपिन एवं संस्था के संस्थापक डॉ. मनोज चौकसे अपनी सेवायें उपलब्ध कराएंगे। सभी जरूरतमंद रोगियों को कुछ औषधि भी संस्था द्वारा निःशुल्क दी जा रही है। शिविर का पंजीयन एवं जानकारी फोन.नं. 07752-412224, मो. नं. - 86028-11002 में प्राप्त किया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.