बिलासपुर, 26 अप्रैल। सरकंडा पुलिस ने वार्ड क्रमांक 50 छेदीलाल बैरिस्टर नगर के कांग्रेस के पूर्व पार्षद अमित सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है। पूर्व पार्षद के विरुद्ध फर्जीवाड़े को अंजाम देने की शिकायत की गई है। अमित सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वार्ड की भोली भाली जनता को नगर निगम की फर्जी रसीद छपवाकर उनसे अवैध वसूली की है.
मामले में सरकंडा पुलिस ने पूर्व पार्षद अमित सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है। आरोपी पूर्व पार्षद ने वार्ड की रहने वाली चंपा बाई, अनुसूईया साहू, मायावती साहू, कुसुम साहू, सावित्री साहू सहित एक दर्जन से अधिक लोगों से प्रधानमंत्री आवास देने 5000 रुपए लिए, और उन्हें नगर निगम की फर्जी रसीद थमा दी।
हितग्राहियों ने जब पूर्व पार्षद अमित सिंह से प्रधानमंत्री आवास में शिफ्ट करने की बात कही, तो वह टालने लगा। प्रभावित जब रसीद लेकर नगर निगम कार्यालय पहुंचे तो उन्हें पता चला कि पूर्व पार्षद अमित सिंह द्वारा दी गई रसीद फर्जी है. पीड़ित महिलाओं ने मामले की शिकायत सरकंडा थाना में की. पुलिस ने आरोपी कांग्रेसी पूर्व पार्षद अमित सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।