रायपुर 24 अप्रैल 2025. न्यायधानी में महिला संबंधी गंभीर मामले में प्रेमी और प्रेमी के घरवालों से मिले धोखे के बाद कार्रवाई के लिए थाने आई युवती पर ही पुलिस ने दबाव बनाना शुरू कर दिया। आरोपी युवक पर कार्रवाई के बजाय प्रेमिका के ऊपर ही दबाव बनाकर पूरे मामले को थाने से ही रफा दफा करने की कोशिश के आरोप पुलिस पर लगे हैं।
रायपुर 24 अप्रैल 2025. एक तरफ जहां पर प्रदेश में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार सुशासन तिहार के माध्यम से आम जनता को न्याय और उनकी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए एक कदम आगे बढ़ा कर कार्य कर रही तो वहीं पुलिस विभाग के कुछ कर्मी इस योजना को विफल करने की कोशिश में हैं।
प्रकरण के अनुसार पंद्रह से बीस दिन पूर्व एक युवती को कथित प्रेमी और उसके परिजनों ने दुर्व्यवहार करते हुए अपनाने से इंकार कर दिया। नाराज होकर युवती ने प्रेमी के घर के सामने कीटनाशक जहर का सेवन कर पुलिस ऑफिसर मेस में शिकायत करने पहुंच गई। लेकिन वहां मौजूद अधिकारी ने तत्काल थाना सिविल लाइन को सूचना देकर युवती को उपचार और इसकी शिकायत पर कार्रवाई के लिए कहा, सूचना मिलते ही आनन फानन में सिविल लाइन की पेट्रोलिंग गाड़ी ने पहुंचकर युवती को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। स्वास्थ लाभ होने पर युवती को थाने लाया गया और उसकी बाते सुनने के बाद उसके प्रेमी और परिजनों को बुलाया गया। जहां पर युवती शादी करने की बात कहती रही और शादी नहीं करने पर प्रेमी युवक के ऊपर दैहिक शोषण का मामला कायम की बात कही।सूत्रों के अनुसार सिविल लाइन टीआई ने प्रेमी और परिजनों के साथ आए भाजपा नेताओं के दबाव में युवती पर समझौता करने का दबाव बनाया।
इस पूरे मामले में भाजपा नेता का फोन आया था। प्रेमी युवक के समाज के भी एक भाजपा नेता यहां डटे रहे और मामले को दबाने में लगे हुए थे।
बिन मां बाप की युवती
जिस युवती के साथ यह घटना घटित हुई है उसके माता पिता इस दुनिया में नहीं है।वही बगैर माता पिता की बच्ची के साथ ऐसा अन्याय दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।