बिलासपुर, 19 अप्रैल। प्रदेश में बड़ी संख्या में आईएएस बदले गए हैं। पूर्व में निगम आयुक्त और एसडीएम रहे संजय अग्रवाल बिलासपुर कलेक्टर बनाए गए हैं।आदेश के तहत, जांजगीर-चांपा, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, गरियाबंद, सारंगढ़-बिलाईगढ़, मुंगेली के कलेक्टर बदले गए हैं।
बिलासपुर, 19 अप्रैल। जनक प्रसाद पाठक, आयुक्त, उच्च शिक्षा को विशेष सचिव, वन विभाग और अवनीश कुमार शरण, कलेक्टर, जिला-बिलासपुर को आयुक्त, नगर तथा ग्राम निवेश के पद पर पदस्थ करते हुए आयुक्त, गृह निर्माण मंडल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
इफ्फत आरा बनी अपर संभागीय आयुक्त, दुर्ग
मुख्य निर्वाचन आयुक्त सर्वेश्वर भूरे बने राजनांदगांव कलेक्टर बनाए गए हैं।
कई जगह फेरबदल
मयंक चतुर्वेदी को बनाया गया रायगढ़ DM
आकाश छिकारा को आरडीए का जिम्मा
बिलासपुर संभाग आयुक्त होंगे सुनील जैन
जनक प्रसाद पाठक, आयुक्त, उच्च शिक्षा को विशेष सचिव, वन विभाग ।
अवनीश कुमार शरण आयुक्त, नगर तथा ग्राम निवेश के पद पर पदस्थ करते हुए आयुक्त, गृह निर्माण मंडल का अतिरिक्त प्रभार ।
कुणाल दूदावत को दंतेवाड़ा का कलेक्टर ।
संजय कन्नौजे सारंगढ़ बिलाईगढ़ के कलेक्टर।
नूपुर राशि पन्ना को कोंडागांव जिले का कलेक्टर ।
कुंदन कुमार को मुंगेली जिले का कलेक्टर बनाया गया है।