copyright

हाईकोर्ट की कड़ाई के बाद अंततः 5 साल बाद होगा स्टेट बार कौंसिल का चुनाव, 30 सितंबर को मतदान

 



बिलासपुर 5  अप्रैल. स्टेट बार कौंसिल चुनाव का कार्यक्रम तय हो गया है। इस अनुसार पांच साल बाद 30 सितंबर 2025 को चुनाव होगा। नोटिफिकेशन के बाद इसी सप्ताह चुनाव प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। बार कौंसिल आफ इंडिया ने बुधवार को हाईकोर्ट में शपथ पत्र में चुनाव कार्यकम प्रस्तुत किया है। 



बिलासपुर 5 अप्रैल.  कार्यक्रम के अनुसार अप्रैल के पहले सप्ताह में चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। प्रारंभिक मतदाता  सूची जारी करने के बाद इस पर आपत्ति भी अप्रैल के पहले सप्ताह में ही ली जाएगी। नोटिफिकेशन के 120 दिनों के भीतर अंतिम वोटर लिस्ट जारी होगी। एक अगस्त से 14 अगस्त तक चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया होगी तो 16 अगस्त से 23 अगस्त कर स्क्रूटनी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।



बिलासपुर 5 अप्रैल.नाम वापसी 25 अगस्त से 31 अगस्त के बीच होगी। प्रत्याशियों की अंतिम सूची एक सितंबर को जारी होगी और मतदान 30 सितंबर को होगा।



बिलासपुर 5 अप्रैल. छत्तीसगढ़ स्टेट बार कौंसिल का बीते पांच साल से चुनाव नहीं हो पाया है। निर्वाचित पदाधिकारियों के नहीं होने से अधिवक्ताओं के वेलफेयर से लेकर कई जरूरी काम अटके हुए हैं। हाईकोर्ट ने इस पर स्वत: संज्ञान लेकर जनहित याचिका के रूप में सुनवाई प्रारंभ की है।कोर्ट ने चुनाव टालने और कार्यक्रम तय न हो पाने पर कड़ी नाराजगी जताई थी।





 साथ ही हाईकोर्ट ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) और स्टेट बार काउंसिल (एसबीसी) को आदेश दिया था कि स्पष्ट गाइडलाइन तैयार कर प्रस्तुत करें। दरअसल पहले जारी नोटिफिकेशन में 180 दिन की चुनाव प्रक्रिया की बात कही गई थी, लेकिन इसके बाद 45 दिन का कार्यक्रम घोषित किया गया था।

कोर्ट ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) द्वारा देर से शपथपत्र दाखिल करने पर भी असंतोष व्यक्त किया। इस पर बीसीआई के वकील ने कोर्ट को जानकारी दी कि सचिव द्वारा शपथपत्र भेज दिया गया था लेकिन हाईकोर्ट पहुंचने में देर हुई। इसके बाद हाईकोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की देर नहीं होनी चाहिए। बीसीआई के नियमों और अधिसूचनाओं के अनुरूप ही कार्यक्रम तैयार कर निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराए जाएं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.